श्रीनगर गढ़वाल: एक तरफ जहां विश्वभर में कोरोना जैसी महामारी से दुनिया कुछ हद तक रुक सी गई है वही मरखोड़ा स्कूल की टीम द्वारा विद्यालय के सेवित क्षेत्र में जाकर शारीरिक सुरक्षा दूरी को बनाते हुए और इसके महत्व का आकलन करते हुए इस दौर में बच्चों को पढाई के लिए अभिप्रेरित करते हुए रचनात्मक कार्यों को करने के लिए कहा गया। साथ ही स्वच्छता, लगातार हाथों को धोने, भीड़ से बचने एवं मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई, बातचीत के क्रम में बच्चों को उनके गांव के आसपास बुलाकर कुल 5 स्थानों भैसकोट, उज्जलपुर, कोल्ठा, मरखोड़ा, कोठगी में सत्र के हिसाब से बातचीत की गयी।
इस दौरान टीम ने छात्रों को आज के दौर में स्मार्ट फोन का उपयोग अन्य सूचनाओं के साथ शिक्षण गतिविधियों में अधिक से अधिक करने पर बल दिया और साथ ही हिदायत दी कि भ्रामक और अफवाहों से बचते हुए सरकार द्वारा दी जा रही तथ्यपरक सूचनाओं को ही आगे बढाते हुए अनुपालन करने को कहा गया। आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करने को कहा गया, छात्रों को पढाई में अग्रसर रहने के लिए उन्हें कापी, पेन, पेन्सिल, उपलब्ध करायी गयी। छात्र आयुष पंवार और सुमित पंवार इस दौरान मास्क और विषय की बेहतर जानकारी के साथ मिले उनकी हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया। अन्य छात्रों को मास्क की उपयोगिता और अनिवार्यता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियो से भी समसममायिक विषय पर बात की गई। जिसमें ग्राम प्रधान मरखोड़ा श्रीमती मनीषा बहुगुणा, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कोठगी नरेन्द्र सिंह रावत प्रमुख रहे, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियो ने अध्यापको की इस पहल की प्रशंसा की, इस मुहिम में मनोज काला (अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ खिर्सू) एंव कैलाश पुण्डीर (प्रवक्ता राजनीति विज्ञान) दुर्गेश बर्तवाल एंव महेश गिरि सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा रहे।