gramsabha-thanul-kaljikhal

कल्जीखाल:: कोरोना रूपी महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के चलते देश की अर्थव्यवस्था बुरीतरह से प्रभावित हो चुकी है। ऐसे में सरकार इस कोरोना रूपी आपदा से लड़ने, जरुररतमंदों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराने हेतु देश के नागरिकों से पीएम केयर फण्ड अथवा मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी हैसियत के हिसाब से कुछ न कुछ सहयोग राशि दान करने की अपेक्षा रखती है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। दानो दाताओं द्वारा देशभर में हर रोज करोड़ों रुपये सरकार के पास जमा हो रहे हैं। इसी क्रम में आज पौड़ी जनपद के कल्जीखाल विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत थनुल के ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान (रिटायर्ड कैप्टन) नरेन्द्र सिंह नेगी की अगुवाई में कोरोना पीड़ितो के सहायतार्थ यथासंभव धनराशि एकत्रित कर संकट की इस घड़ी में अपना योगदान दिया। आज ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी के द्वारा ग्राम पंचायत थनुल की ओर से एकत्रित 24,736 रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की गई।

gramsabha-thanul-kaljikhal

उल्लेखनीय है कि रिटायर्ड कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी जब से ग्राम प्रधान बने हैं तभी से लगातार अपनी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के अलावा क्षेत्र की महिलाओ को स्वरोजगार के लिए आत्म निर्भर बनाने के लिए महिला समूह गठित कर बंजर खेतो को फिर से आबाद करने कर कार्य कर रहे हैं। साथ ही स्वच्छता, जल सवंर्धन एवं जल सरक्षंण के अलावा क्षेत्र में समय समय पर धार्मिक आयोजन के लिए ग्रामवासियो प्रेरित करते हैं।

जगमोहन डांगी