Junior-High-School-Teachers

पौड़ी गढ़वाल :  कोरोना वायरस संक्रमण के को फैलने से रोकने के लिए बीते एक महीने से भी ज्यादा समय से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में भी स्कूल/ कॉलेजों से लेकर सभी शिक्षण संस्थान बीते 14 मार्च 2020 से बंद है। इसबीच प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले प्रवासियों एंव एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन करने वाले लोगों को क्वारेंटाइन करने हेतु राज्य के विद्यालयों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। तथा संबंधित विद्यालय के एक शिक्षक/शिक्षिका को ग्राम पंचायत सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जो दैनिक रूप से क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों पर नजर रखेंगे, साथ ही जनसामान्य में कोरोना (COVID-19) के प्रति जागरूकता फैलायेंगे। जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान जनपद के शिक्षकों को ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश जारी किया गया है। परन्तु इस कार्य में शिक्षक/शिक्षिकाओं के सम्मुख कई व्यावहारिक कठिनाईयां आ रही हैं। कोरोना (covid-19) ड्यूटी में शिक्षकों के सम्मुख आ रही समस्याओं को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन पौड़ी शाखा के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है जूनियर शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी भी इस महामारी से निपटने के लिए सरकार, शासन और विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को तैयार है। परन्तु इस दौरान शिक्षकों को हो रही निम्नलिखित समस्याओं से आपको अवगत कराना चाहते।

  1. जनपद के सभी विद्यालय 14 मार्च 2020 से कोरोना महामारी के कारण बंद हो गए थे जिसके कारण सभी शिक्षक दिल्ली, देहरादून, उत्तर प्रदेश, हरिद्वार, उधमसिंह नगर अन्य जगह पर अपने-अपने घर चले गए थे।
  2. आपके द्वारा जारी आदेश में कुछ ऐसे शिक्षकों के नाम भी अंकित हैं जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं!
  3. शासन के आदेश के अनुसार जिनके बच्चों की आयु 10 वर्ष से कम है एव जिन शिक्षकों की आयु 55 वर्ष से अधिक है उनको कार्यालय कार्य से राहत दी गई है जबकि आपके आदेश मैं भी बहुत सारे शिक्षकों के बच्चों की आयु भी 10 वर्ष से कम है एवं शिक्षकों की आयु 55 वर्ष से अधिक है इन्हें राहत देने की कृपा कीजिएगा।
  4. वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए शिक्षकों को भी गांव में सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अधिकांश शिक्षक देहरादून ,दिल्ली, उत्तर प्रदेश ,हरिद्वार, उधमसिंह नगर से जनपद पौड़ी में ड्यूटी हेतु आएंगे
  5. देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली से आने वाले शिक्षकों के सात आवागमन की समस्याये उत्पन्न हो रही है ।
  6. उक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीन जोन एवं स्थानिय स्तर पर उपलब्ध शिक्षकों से कार्या लिए जाए। कुछ शिक्षकों को उनके कार्यस्थल से बहुत दूर तैनाती दी गई है उन्हें अपने कार्यस्थल के समीप तैनाती प्रदान की जाय।
  7. उक्त कार्य हेतु शिक्षकों को मास्क ,दस्ताने, सैनिटाइजर, पीपीई किट एवं बीमा निर्धारित की जाए।

कुंवर सिंह राणा जिला अध्यक्ष, मुकेश काला जिला मंत्री, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी गढ़वाल।