श्रीनगर गढ़वाल : वैश्विक महामारी कोविड 19 में जहां विभिन्न सरकारी एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाई जा रही है, वही तहसील प्रशासन श्रीनगर गढ़वाल में उप जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी और तहसीलदार सुनील राज के साथ समस्त अधिकारी, कर्मचारी 23 मार्च के देशव्यापी लॉकडाउन के बाद बिना थके, बिना रूके अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन कर रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन के इस पूरे दौर में केन्द्रीय भूमिका में तहसील प्रशासन ही रहा है। इस टीम द्वारा रसद सामग्री के वितरण से लेकर मजदूरों की सूची बनाना, पास निर्गत करने सहित सभी विभागों के साथ सामंजस्य बिठाकर कोरोना संकट के दौरान कार्यों का सफल निश्पादन किया गया।
बतादें कि श्रीनगर गढ़वाल, चमोली तथा रुद्रप्रयाग के केन्द्र में होने के कारण इस दौरान विभिन्न लोगों की जांच का मुख्य पडाव रहा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रवासियों के भोजन ठहराव के साथ अगले दिन उन्हें गंतव्य स्थल पर भेजना किसी चुनौती से कम नहीं था। उस दिवस को याद करते हुए पेशकार तहसील श्रीनगर गढ़वाल श्रीकृष्ण उनियाल बताते हैं कि वो दिन हमारे लिए काफी चैलेंज का था, क्योंकि रात 8 बजे उन बसों का आना और उसमें किसी की भी विधिवत सूचना डाइवर्/क्लीनर पर न होना, साथ ही अधिकतर प्रवासियों का भूख प्यास से अस्त व्यस्त होना कुल मिलाकर उनकी टीम ने सुबह 4 बजे तक सबकी सूचना को विधिवत बनाकर (स्क्रीनिंग) उनके नियत गंतव्य की तैयारी, उनके रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था की। और फिर अगले दिन 8 बजे प्रातः अपने कार्यालय तहसील में उपस्थित होकर कोविड 19 के अन्तर्गत कार्यो का सम्पादन किया। इस टीम में पेशकार उप जिलाधिकारी श्रीकृष्ण उनियाल, रजिस्ट्रार कानूनगो एसपी नौटियाल, नायब तहसीलदार गोपाल कृष्ण कोटनाला, कुलदीप नेगी, कुलदीप रावत, वाहन चालक उप जिलाधिकारी संजय बिष्ट, वाहन चालक तहसीलदार गोकुल गोस्वामी समस्त पटवारी काननूगो एवं संग्रह अमीन अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।