सतपुली : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं 2019 में गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष खण्डूरी ने पौडी संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कोटद्वार में उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी लेते हुए अपनी ओर से पारदर्शी फेस प्लेट तथा मास्क भेंट किये। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने काँग्रेस नेता मनीष खण्डूरी द्वारा उपलब्ध कराये गये फेस प्लेट को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयुक्त बताते हुए कहा कि इस आपदा में कोरोना वारियार के रूप में काम कर रहे लोगो के लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है। मनीष खण्डूरी ने उपजिलाधिकारी से प्रवासी लोगों के लिए निर्धारित कोरेंटाइन सेंटर में भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के सम्बन्ध में भी वार्तालाप किया तथा इसमें जनता के सहयोग की भी अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से भी जरूरतमंदों को खाद्यान्न का इंतजाम कराया जा रहा है तथा सभी कोरनटाइन सेंटर में मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था की जा रही है। मनीष खण्डूरी ने उपजिलाधिकारी से यह भी अनुरोध किया कि कोरेन्टाइन सैन्टर में नियमित रूप से चिकित्सा कर्मियों का एक दल भेज कर वहां रह रहे लोगों का नियमित परीक्षण कराया जाना चाहिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी से यह भी अनुरोध किया कि जिन प्रवासियों के पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी सस्ता गल्ला दुकानों से मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने यह भी आश्वाशन दिया कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस वैश्विक महामारी में प्रषासन के साथ हर सहायता के लिए तत्पर हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी मनीष खण्डूरी द्वारा पौडी संसदीय क्षेत्र में 75 हजार मास्क कांग्रेसजनों के माध्यम से ब्लाकवार वितरित करवाये गये साथ ही देवभूमि सेवा एप के माध्यम से सम्पर्क करने वाले प्रवासीजनों एवं लाॅक डाउन के चलते फंसे लोगों से लगातार सम्पर्क करते हुए उन्हें सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।