corona virus

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर सौ से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आये हैं. आज (मंगलवार) दोपहर तक राज्य में कुल 103  नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 2505 हो गई है। हालांकि अब तक कुल संक्रमित मरीजों में से 1541 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि विभिन्न अस्पतालों में 920 एक्टिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती हैं। वहीँ अब तक कोरोना से 29 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में 103 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से सबसे ज्यादा 26 लोग उधमसिंह नगर से हैं। जबकि 20 कोरोना पॉजिटिव पौड़ी गढ़वाल से सामने आये हैं। इसके अलावा देहरादून से 14, अल्मोड़ा से 11 तथा टिहरी गढ़वाल से 12 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। वहीँ हरिद्वार से 09, नैनीताल में 06, बागेश्वर से 04 तथा चम्पावत से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।

पौड़ी में आज मिले 20 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 9 लोग दिल्ली से, 05 मुंबई से, एक गाजियाबाद, एक बहरीन से आये है। वहीँ  2 अन्य की हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून622
नैनीताल374
टिहरी389
हरिद्वार297
उधमसिंह नगर178
पौड़ी129
अल्मोड़ा160
पिथौरागढ़64
चमोली63
उत्तरकाशी57
बागेश्वर63
चंपावत49
रुद्रप्रयाग60
कुल2503