cbse-10th-results-2020

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस बार बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जानने के लिए विद्यार्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं। इस बात की जानकारी मानव संसाधन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से दी। इस बार CBSE 10th में कुल 91.46% बच्चे पास हुए हैं। रिजल्ट सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/  पर देखा जा सकता है. इसके अलावा CBSE की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए भी जा सकते हैं। इस बार पासिंग परसेंटेज पिछले साल के मुकाबले 0.36% ज्यादा रहा। पिछले साल 10वीं कक्षा में 91.10% बच्चे पास हुए थे। जबकि इस बार CBSE 10th में कुल 91.46% बच्चे पास हुए हैं।

इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 18,89,878 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे, जिसमें से 78,8,195 लड़कियां, 11,01,664 लड़के और 19 ट्रांसजेंडर शामिल थे। सीबीएसई 10वीं की मार्कशीट भी डिजिलॉकर के जरिए उपलब्ध कराएगा।

http://cbseresults.nic.in/  

सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए भी जा सकते हैं।

CBSE 10th result 2020: एक नजर में रिजल्ट