पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के खिर्सू विकासखंड के अंतर्गत ओखल्यूं गांव में गुरुवार को दिन दहाड़े आदमखोर गुलदार ने 15 वर्षीय बालक को अपना निवाला बना दिया। बालक अपने अन्य तीन साथियों के साथ गांव के समीप ही जंगल में मवेशी चुगाने गया था। मृतक बालक पकंज अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। वन विभाग ने घटना की पुष्टि की है। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने या पकड़ने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह ग्राम पचायत सिंगोरी के ओखल्यूं गांव में 15 वर्षीय बालक पंकज रावत पुत्र जगमोहन सिंह रावत अपने 3 साथियों के साथ मवेशियों को चुगाने पास के जंगल में गया था. पंकज व उसके साथी मवेशियों के समीप ही खेल रहे थे, कि तभी अचानक झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने पंकज पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से घबराकर अन्य तीनों बच्चे गांव की ओर भागे और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे गुलदार पंकज को बुरी तरह घायल कर चुका था। ग्रामीण द्वारा घायल पंकज को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में भय व गम का माहौल है। पकंज अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारे जाने व गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।