All India Equality Forum

अखिल भारतीय समानता मंच श्रीनगर गढ़वाल की प्रथम बैठक गंगा प्रसाद पोखरियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें समानता मंच की कार्ययोजना और मंच के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। बैठक में शाखा अध्यक्ष एसपी नौटियाल ने बताया कि शाखा का गठन इस लिए किया जा रहा है कि समाज के सभी वर्गों मे समरसता रखे जाने के साथ साथ सभी वर्गो के हितों की सुरक्षा देते  संगठित रखना। बैठक का संचालन शाखा महामंत्री देवानंद बहुगुणा द्वारा किया गया आज की बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया जिसमें राकेश सेमवाल को कोषाध्यक्ष, गंगा प्रसाद पोखरियाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती रजनी पांथरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला), श्रीमती शांति खत्री व श्रीमती तेजवीरी चौधरी को उपाध्यक्ष, नागेश नौडियाल को उपाध्यक्ष, कुमारी गौरी नैथानी सह सचिव, मीडिया प्रभारी अमित रावत को मनोनीत किया गया साथ ही निम्न व्यक्ति कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य होगे जसपाल सिंह गुसाई, मनोज भण्डारी, सौरभ नौटियाल, भानु प्रताप सिंह, कुंवर नरेन्द्र बिष्ट, कैलाश पुण्डीर, जय प्रकाश डिमरी, महेश गिरि, श्रीकृष्ण उनियाल, अमित रावत मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय समानता मंच श्रीनगर गढ़वाल।