Bus service in Unlock 5.0 : उत्तराखंड से अब उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा चार अन्य राज्यों के लिए भी बस सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाद अब हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ परिवहन निगम ने उत्तराखंड के साथ बस संचालन को मंजूरी दे दी है। गुरुवार यानी 15 अक्टूबर से उत्तराखंड और इन 4 राज्यों के बीच यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर रोडवेज बसों का संचालन पूर्व की तरह सुचारू हो जाएगा। इसके साथ ही संबंधित राज्यों की बसें भी उत्तराखंड आ सकेंगी।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से रोडवेज बसों का संचालन बंद हो गया था। जिसके बाद केंद्र सरकार के नए आदेशों के तहत सितंबर के अंतिम सप्ताह में राज्य सरकार ने अन्तर्राजीय परिवहन को मंजूरी दे दी थी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पड़ोसी राज्यों के साथ पहले चरण में परस्पर समझौते के तहत हर राज्य के साथ 100-100 बसों के संचालन की मंजूरी दी थी। तीन हफ्ते पहले उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच 100-100 बसों का संचालन शुरू हुआ था। उत्तराखंड की ज्यादातर बसें उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली मार्ग पर संचालित हो रही हैं। दिल्ली आइएसबीटी पर प्रवेश की अनुमति ना होने के कारण ये बसें अभी गाजियाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे तक जा रही हैं। वहीँ दो हफ्ते पहले उत्तराखंड और राजस्थान के बीच भी बस संचालन शुरू कर दिया गया था। देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, रामनगर, टनकपुर और हल्द्वानी से रोजाना एक-एक बस जयपुर के लिए संचालित हो रही। इसके अलावा देहरादून से एक बस अलवर के लिए भी चलाई जा रही है। वहीं, राजस्थान की 20 बसें उत्तराखंड के लिए संचालित हो रही हैं।
और अब 15 अक्टूबर से हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा की अनुमति मिलने के बाद इन राज्यों से संबंधित बसें भी शुरू दी जाएंगी। यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर देहरादून आईएसबीटी, कोटद्वार, हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा कुमाऊं के डिपो से हिमाचल में शिमला, धर्मशाला, मनाली, पौंटा, पंजाब में अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, जालंधर, हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, हिसार, कैथल, अंबाला तथा चंडीगढ़ के लिए बसों का संचालन किया जायेगा।