देहरादून: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सोमवार को कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद्, गढ़ी शाखा द्वारा प्राचीन शिव एवम हनुमान मंदिर, कौलागढ़ में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में सामूहिक भजन, उत्तराखण्ड में पारम्परिक लोकनृत्य झोड़ा, चांचरी आदि के साथ राधा-कृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुति पेश कर दर्शकों का मान मोह लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को पुरस्कार स्वरूप बांसुरी एवम् अन्य वस्तुयें भेंट की गई। इस कार्यक्रम में संस्था के केंद्रीय संरक्षक हरि बल्लभ अवस्थी, अध्यक्ष कमल रजवार, बबीता साह लोहनी, रवि शंकर पाण्डेय, के.डी जोशी, प्रेमा तेवारी, कमला उप्रेती, जानकी भोज, बीना नेगी, माधुरी डसिला, रेबा कथायत, बबीता भोज, सुमन खेट्वाल, उषा देवी, प्रीति, रंजना उप्रेती, पुष्पा नौटियाल, राधा धामी, कमला बोरा, नेहा, दया कृषाली आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी