uttarkashi-tempo-accident

उत्तरकाशी: उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जनपद से एक दुखद खबर आ रही है। अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में गंगोत्री राजमार्ग एक वाहन(टैंपो ट्रेवलर) दुर्घटनाग्रस्त होकर भागीरथी नदी ने जा गिरा। इस हादसे में 13 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में 2 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस वाहन में लगभग 15 लोग सवार थे पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुच गई है।

प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार को उत्तरकाशी से लगभग 40 किलोमीटर दूर भटवाड़ी के पास गंगोत्री राजमार्ग सवारियों से भरा एक टैंपो ट्रेवलर अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर भागीरथी नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि इस वाहन में लगभग 15 लोग सवार थे। सूचना के अनुसार स्थानीय भंकोली गांव के ग्रामीण बीते रोज अपने देवता को गंगा स्नान के लिए गंगोत्री गये थे। गंगोत्री में गंगा स्नान करने के बाद वह टैंपों टेवल वाहन से वापस लौट रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार जैसे ही वाहन संगलाई के पास पंहुचा वैसे ही पहाड़ी से भूस्खलन के कारण वाहन के उपर भारी मात्रा में मलबा गिर गया,जिससे वाहन करीब डेढ़ सौ मीटर की गहरी खाई में जा गिरा। जिसके चलते वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और टैंपो ट्रेवलर सड़क मार्ग से भागीरथी नदी के किनारे 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 13 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि 2 घायल बताये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गर्इ है तथा राहत और बचाव के कार्य तेजी से जारी है।

अभी अभी मिली सूचना के अनुसार इस खबर की पुष्टि हुई है जिसके अनुसार वाहन में सवार चालक समेत 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में दो बालिका घायल हो गई। वाहन में सवार मीनाक्षी पुत्री रामवीर उम्र 13 वर्ष व राधा उम्र 13 वर्ष निवासी भंकोली वाहन से छिटक कर बुरी तरह घायल हो गई। दोनों घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया है। दोनों बालिकाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान समेत प्रशासन के आलाधिकारी, पुलिस व राहत बचाव दल ने मौके पंहुचकर घायलों को अस्पताल पंहुचाया तथा खाई से शवों को भी बाहर निकाला।