सतपुली : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नवल किशोर ने आज पौडी विधानसभा की मनियारस्यू पट्टी के कांसखेत, असगढ़, कठूड, दिउसा व बागानीखाल गांवो में किया जनसम्पर्क। जनसम्पर्क के दौरान नवल किशोर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। नवल किशोर ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर कांग्रेस पार्टी युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी जिससे की पलायन जैसी समस्या अपने आप दूर हो जायेगी।
जनसम्पर्क के दौरान दिउसा ग्राम प्रधान रोशन, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश चंद्र, मातबर सिंह, पूर्व प्रधान राकेश असवाल, धीरज कुमार, चंद्रमोहन मायाराम व सुरेश कुकरेती रहे।



