ग्रेटर नोएडा : उत्तराखंड जन विकास समिति ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पदाधिकारियों द्वारा आज एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 18 फरवरी 2021 को मां राजराजेश्वरी धारी देवी जी की डोली यात्रा के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। आपको बता दें कि मां राजराजेश्वरी धारी देवी जी की डोली यात्रा रुद्रप्रयाग से होते हुए उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों मैं होते हुए पूरे दिल्ली एनसीआर एवं देश के विभिन्न भागों में परिक्रमा करती है गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी इस डोली का आयोजन किया जा रहा है यह डोली यात्रा इस बार 21 दिनों की होगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट इस बार इस डोली यात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करने जा रहा है। डोली यात्रा वैशाली से होते हुए गौर सिटी में पहुंचेगी एवं गौर सिटी की परिक्रमा करते हुए डोली यात्रा इरॉस सम्पूर्णम के संपूर्ण देवस्थानम पर आएगी। जहां पर जिले के अति विशिष्ट लोगों द्वारा मां का स्वागत किया जाएगा एवं उसके उपरांत उत्तराखंड की संस्कृति से लवरेज डोली यात्रा को सांस्कृतिक एवं पारंपरिक तरीके से पैदल मार्ग होते हुए इरॉस सम्पूर्णम से गैलेक्सी वेगा सोसाइटी, रॉयल नेक्स्ट सोसाइटी से होते हुए शिव मंदिर चेरी काउंटी पर विराजमान किया जाएगा। उसके उपरांत मां की भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजकों द्वारा संपन्न किया जाएगा।
मीटिंग में आज उत्तराखंड जन विकास समिति के पदाधिकारी प्रकाश कोटिया, सोम प्रकाश भट्ट, लक्ष्मण सिंह, हेमचंद तिवारी, मनोज कुकरेती, उत्तम सिंह, पुरुषोत्तम भट्ट, देवेंद्र रावत, उत्तम सिंह, नवीन चंद्र डालाकोटी, अनिल पुंडीर, शैलेश सिंह, प्रवीण मेहरा, शिव रावत, अनिल रावत, राजेंद्र भंडारी, हरेंद्र नेगी के साथ इरॉस सम्पूर्णम एवं ग्रेटर नोएडा की अन्य सोसायटी के लोगों द्वारा शिरकत की गई।
उत्तराखंड जन विकास समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश कोटिया एवं उपाध्यक्ष हेमचंद्र तिवारी ने बताया कि यह आयोजन पहली बार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किया जा रहा है और मां धारी देवी को उत्तराखंड की राज राजेश्वरी मां कहा जाता है जो अपने भक्तों का कल्याण करती है और उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी निवासियों से आह्वान किया है कि मां की इस शोभायात्रा में सम्मिलित होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें।