malvika-rawat

हरिद्वार: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, BHEL हरिद्वार के प्रमुख कमांडेण्ट टीएस रावत की सुपुत्री मालविका रावत ने भारतीय सेना मे अधिकारी बन कर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। चेन्नई में स्थित आफिसर्स ट्रेनिग एकेडमी(ओटीए) में 49 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण के बाद मालविका रावत भारतीय सेना का हिस्सा बन गई हैं।malvika-rawat

आफिसर्स ट्रेनिग एकेडमी चेन्नई में हुई भव्य पासिंग आउट परेड़ में मालविका रावत के साथ ही 213 पुरूष और 40 महिला कैडेट्स पास आउट हुए। उल्लेखनीय है कि मालविका रावत ने टेक्निकल एन्ट्री से चयनित होकर आफिसर्स ट्रेनिग एकेडमी में ज्वाईन किया। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल वर्तमान में रूड़की निवासी मालविका ने केन्द्रीय विद्यालय चम्बा-2 (हिमाचल प्रदेश) से 10 वी एवं 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्राफिक एरा विविद्यालय देहरादून से बीटेक पास किया। इसके बाद उन्होने 2017 में सेना की टेक्निकल एन्ट्री एवं भारतीय वायु सेना की परीक्षा दी। मालविका अपने पहले ही प्रयास में दोनो विभागों में सर्विस सलेक्शन बोर्ड द्वारा चयनित की गई।malvika-rawat

मालविका ने बताया कि उनके दादा जी भी भारतीय सेना में अधिकारी थे इसलिए उन्होने भारतीय वायु सेना की जगह भारतीय थल सेना को चुना। मालविका रावत के पिता टीएस रावत एवं माता मंजू रावत, मालविका के पासिंग आऊट परेड़ में शामिल हुए और पुत्री को बैज लगाकर गौरवपूर्ण पलों के साक्षी बने। BHEL हरिद्वार हीप इकाई के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री संजय गुलाटी ने पूरे बीएचईएल परिवार की ओर से मालविका रावत को बाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।