hnbgu-srinagr-students

श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के बिडला परिसर में शुक्रवार को संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव परिणामो के बाद छात्र संगठनो की कई दिन से आपस में चली आ रही तनातनी शनिवार को अचानक मारपीट में बदल गई। प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार देर सांय आर्यन छात्र संगठन के छात्र नेताओं एवं श्रीकोट के निर्दलीय प्रत्याशी के कुछ समर्थकों के बीच जमकर मार पीट हुई। जिसमें नव निर्वाचित छात्र संघ महासचिव राम प्रकाश सहित पांच से अधिक युवकों को गंभीर चोटे आयी हैं।

जानकारी के अनुसार चुनाव परिणाम आने के बाद से ही छात्र संघ महासचिव के एक निर्दलीय प्रत्याशी एवं विजेता प्रत्याशियों के बीच चुनाव को लेकर तनाव बना हुआ था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को भी दोनों गुटों के छात्रों के मध्य मारपीट हुई। शनिवार शाम को दोनों गुटों के आमने सामने आने से दोनो तरफ से जमकर लाठी डंडे तथा पत्थर बाजी हुई। इस घटना में नव निर्वाचित महासचिव राम प्रकाश भी चोटिल हो गये।

जिसके बाद आर्यन ग्रुप के छात्र नेताओं ने श्रीनगर कोतवाली पहुचकर छह युवकों के खिलाफ मारपीट व गाली गलोच का मुकदमा दर्ज करवाया। आर्यन छात्र संगठन से जुड़े छात्र मारपीट करने वाले युवको को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। जिसके चलते उनकी कोतवाल श्रीनगर से भी तीखी बहस हुई। इसी बीच दूसरे गुट से जुड़े छात्र भी कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने भी आर्यन संगठन के नेताओं के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवायी। कोतवाल एनएस बिष्ट ने बताया कि पुलिस एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गयी है। दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।