Life Time Achievement Award to Ganesh Singh Garib on Consolidation Day

पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के सभागार में चकबंदी आंदोलन के प्रणेता गणेश सिंह गरीब के जन्मदिन पर आज चकबंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीते चालीस वर्षों से पहाड़ी क्षेत्रों में चकबंदी की मांग को लेकर लगातार आवाज उठा रहे चकबंदी आंदोलन के प्रणेता गणेश गरीब को वाइस आफ माउंटेंस लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें 21 हजार रुपये की धनराशि भी पुरुस्कार के रूप में भेंट की गई।

ब्लॉक सभागार में आयोजित चकबंदी दिवस का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा तथा विशिष्ठ अतिथि जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत के साथ की गई। अपने संबोधन में क्षेत्र प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा ने चकबंदी को लेकर गणेश गरीब द्वारा किए गए संघर्ष को याद करते हुए कहा कि वे ब्लॉकों में आयोजित होने वाली क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में चकबंदी को लेकर प्रस्ताव बनाने का सभी से आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि चकबंदी ही पहाड़ों में खेती बचाने का बेहतर जरिया है। जिस पर सरकारों को भी गंभीरता से सोचना चाहिए।

मनीष सुंद्रियाल ने कहा कि खेतों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है इसके लिए चकंबदी जरुरी है। केवलानंद तिवाड़ी ने गणेश गरीब के साथ ही उनके द्वारा चकबंदी को लेकर अब तक किए गए संघर्षों से रुबरु कराते हुए कहा कि चकबंदी के लिए इच्छा शक्ति जरुरी है जो अब तक की सरकारों में नहीं देखने को मिली। सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने कहा कि गणेश गरीब ने चालीस साल पहले दिल्ली में अपना कारोबार छोड़ अपने गांव सूला में आकर चकबंदी को लेकर आवाज उठानी शुरु की। लेकिन इस दिशा में सरकारों ने वायदे तो किए लेकिन जमीन पर कुछ नहीं किया।

चकबंदी आंदोलन के प्रणेता गणेश गरीब ने अपने चकबंदी को लेकर अपने आंदोलन को सांझा करते हुए कहा कि वे पिछले चालीस साल से इस दिशा में सरकारों का ध्यान आकृष्ठ करा रहे हैं लेकिन सरकार राजनीतिक चश्मे से इसे देख कर अभी तक इसका ठीक से कानून नहीं बना पाई है। उन्होने कहा कि आगामी चुनावों में इसे घोषणा पत्र में शामिल किया जाना जरुरी है। अजय रावत ने बंदोबस्त की मांग सरकार से की। इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख संगठन के प्रदेश महेंद्र राणा, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश के हाथों में गणेश गरीब को वाइस आफ माउंटेंस लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड 2021 के सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, सांसद प्रतिनिधि सजंय पटवाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद रावत,खण्ड विकास अधिकारी सत्यप्रकाश भारद्वाज, आत्मा के अध्यक्ष पीताम्बर पटवाल, दीपक नौडियाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेन्द्र कुमार, पूर्व शिक्षक नेता मुकेश प्रसाद बहुगुणा, विनोद मनकोटी, रविंद्र सिंह, जसवीर सिंह रावत, ओंकार सिंह, सुरजीत पटवाल, नरेंद्र सिंह नेगी,  तथा गरीब जी की धर्मपत्नी सरस्वती देवी को भी सम्मानित किया गया।

वहीँ खेती बाड़ी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर मनोरथ रावत, विकास भटट, मनीष सुंद्रियाल, सुभाष रावत, सुनील कुमार, नरेंद्र सिंह नेगी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के लिए जगमोहन डांगी, तनूजा, विक्रम पटवाल को भी सम्मानित किया गया।