कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक निवासी तीरथ सिंह रावत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उनके गृह क्षेत्र कल्जीखाल ब्लॉक में ख़ुशी की लहर है। इस खबर के मिलते घण्डियाल में उनके समर्थकों ने पटाखे जलाये तथा मिठाई बाँट कर खुशी मनाई। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, व्यापार संघ के अध्यक्ष सजंय रावत, संतोष चन्दोला, मकान सिंह तड़ियाल, गिरीश रावत, नरेन्द्र सिंह नेगी, कलीराम डुकलानं आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार जगमोहन डांगी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में तीरथ सिंह रावत से उनके दिल्ली स्थित आवास में भेट की थी, जिसमे गढ़वाल सांसद ने 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर कल्जीखाल ब्लॉक के सिद्धपीठ थानेश्वर मंन्दिर में आने का वायदा किया था। परन्तु अब जबकि उन्हें प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है, जिसके चलते फ़िलहाल तो उनका  महाशिवरात्रि पर थानेश्वर मंन्दिर पहुंचना संभव नहीं है। उत्तराखंड के पौड़ी जिले ने राज्य को तीरथ सिंह रावत के रूप में पांचवा मुख्यमंत्री दिया है। परन्तु उम्मीद है कि वह जल्दी ही अपने क्षेत्रवासियों से मुलाकात करने अपने गृह क्षेत्र का दौरा जरुर करेंगे। देवभूमि संवाद.कॉम की ओर से तीरथ सिंह रावत जी को मुख्यमंत्री चुने जाए पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये।

यह भी पढ़ें:

तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री