Dehradun-shatabdi-express-train-coach-caught-fire- near-kansro-range

Delhi Dehradun Shatabdi Express : नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच सी-4 में शनिवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर कांसरो वन रेंज के जंगल में घटी। लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जंगल के बीचों बीच रोक दिया और कई लोगों की जान बचा ली। जिसके बाद तत्काल कोच को खाली कराया गया। इसके साथ ही इस कोच को रेलगाड़ी से अलग कर अन्य डिब्बों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। उक्त कोच में 35 लोग सवार थे।fire-shatabdi-express-train

राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र होने के कारण कांसरो में मोबाइल नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं है। जिस कारण घटना की जानकारी जुटाने में समय लगा। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा कोच आग की लपटों की चपेट में आ गया। इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को किसी तरह सूचना दी गई। कोच सी-4 में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोच के सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ दूसरे कोचों में शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई। घटना आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में 31 मार्च तक शाम 6 से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद