holi-milan

देहरादून : कुर्मांचल परिषद, गढ़ी शाखा द्वारा रविवार को प्राचीन शिव एवं हनुमान मंदिर में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित श्रीनिवास नौटीयाल द्वारा शंख ध्वनि बजाकर की गई। उसके बाद हमारी पहचान रंगमंच के कलाकारों द्वारा सिद्धी को दाता विघ्न विनाशन गणपति जी की सुप्रसिध होली के साथ शुरुआत की गयी। उसके साथ ही सर्वप्रथम ईश्वर को समर्पित होलियाँ गाई गयी। बाल कलाकार तुम्हारी कुमारी, प्रगति धामी द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।नारायण सिंह कन्याल,नारायण दत्त जोशी, श्रीमती कमला देवी,श्रीमती गंगा देवी चार व्यक्तियों को वृद्धजन सम्मान दिया गया, साथ ही ऋषभ तिवारी को इंटरमिडिएट मे उत्तम अंक प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक योग्यता सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही केन्द्रीय अध्यक्ष कमल रजवार जी, आचार्य विपिन जोशी जी, कर्नल राजेंद्र सिंह धामी एवं गोविंद बल्लभ पांडे को सामाजिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही गढी शाखा के लिए निरंतर  कर्मठ योगदान देने हेतु ११ महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।हमारी पहचान रंगमंच के कलाकारों कुर्मांचल परिषद के गढी शाखा के सभी सदस्यों के साथ मिलकर होली की विभिन्न प्रस्तुतियां दी गयी जिसमें शिव के मन माहि बसे काशी, रघुवर से बैर करो ना पिया,  फागुन की चली रे बयार आयो रंग होली को, धरती जो बनी है अमर सो ही होली एवं ऐजा सुनारा दही भात खेजा झोड़ा की बेहतरीन प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित की गयी। कार्यक्रम में आलू के गुटके, गुजिया,मठरी, और चाय की चुस्कियों के साथ होली का आनंद लिया गया। श्रीमती रेबा चौहान,लीला पयाल एवं राजी पवार द्वारा बेहतरीन स्वांग होली गीत की प्रस्तुति की गयी।हमारी पहचान रंगमंच के कलाकारों मदन जोशी ,गणेश कांडपाल एवं पुष्पा बिष्ट आदि के द्वारा बहुत सी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में शाखा संरक्षक हरि बल्लभ अवस्थी जी,अध्यक्ष दामोदर कांडपाल, सचिव गिरीश चंद्र तिवारी, प्रेमा तिवारी, जानकी देवड़ी, हरीश चंद्र पांडेय, के डी जोशी, रवि शंकर पांडे, जगत मेहता, राजेंद्र सिंह कुँवर,पार्षद समिधा गुरुंग, सागर गुरुंग,राधा धामी, कमला उप्रेति,कमला पांडे ,हँसा राणा, गायत्री ध्यानी शोभा जोशी, तारा पंत,उमा कांडपाल, रमा कांडपाल,पुष्पा पंत, कमला बिष्ट, माधुरी डसीला,जानकी भोज, गंगा ध्यानी,मंजु पांडे, पुष्पा रावत, तनुजा तिवारी आदि ने प्रतिभाग किया। केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव बबीता साह लोहनी द्वारा कार्यक्रम का संयोजन एवम् संचालन भी किया गया।