हल्द्वानी : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा में 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा ने स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के बड़े भाई महेश जीना को सल्ट से अपना उम्मीदवार बनाया है। महेश जीना ने बीकॉम की पढ़ाई की है और वह एक व्यवसायी हैं। वह पिछले 38 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं।
बता दें कि भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। जिस पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद भाजपा ने मंगलवार को स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के बड़े भाई महेश जीना को सल्ट से अपना उम्मीदवार बनाया है। सल्ट सीट का उपचुनाव भाजपा की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा है। इसे वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है तो वहीं इसमें नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के कौशल की परीक्षा भी होनी है। इसे देखते हुए सरकार और संगठन सल्ट उपचुनाव को हल्के में लेने के मूड में नहीं है।
उधर कांग्रेस भी इस सीट के लिए जल्दी ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। कांग्रेस इसी इन्तजार में थी बीजेपी यहाँ से किसे टिकट देती है।