Utsav-group-staged-Chakravyuh

सतपुली : विकासखंड कल्जीखाल के राजकीय इंटर कालेज मुंडनेश्वर के प्रांगण में उत्सव ग्रुप द्वारा गीत नाटिका चक्रव्यूह का मंचन किया गया।

चक्रव्यूह मंचन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी इंद्रीश अहमद, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, प्रधानाचार्य उत्तम गुसाईं, कार्यक्रम संयोजक मुकेश बहुगुणा, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, पीटीए अध्यक्ष दिनेश खर्कवाल ने चक्रव्यूह में पूजा अर्चना कर किया।

चक्रव्यूह मंचन के निर्देशक राकेश भट्ट द्वारा गढ़वाली गीत के माध्यम से चक्रव्यूह मंचन का शुभारम्भ किया वही चक्रव्यूह मंचन में उत्तराखंडी पारंपरिक बाध्य यन्त्र ढोल दमाऊ की थाप पर गढ़वाली भाषा के गीतों में मंचन किया।

पहली बार विकासखंड कल्जीखाल में आयोजित चक्रव्यूह मंचन को ग्रामीण दर्शको ने खूब सराहा वही वही वीर अभिमन्यु को कौरवों द्वारा छल से हथियार छीनकर मारे जाने पर दर्शकों की आँखों में आंसू छलक पड़े।Utsav-group-staged-Chakravyuh

चक्रव्यूह नाटिका में अभिमन्यु के किरदार में मुकेश नेगी, अर्जुन सुशील पुरोहित, कृष्ण आदित्य, युधिष्ठर अंकित रावत, भीम नागेन्द्र भट्ट, दुर्योधन के किरदार में बिपिन, गुरु द्रोणाचार्य सुभाष पुरोहित, मामा शकुनी शैलेन्द्र तिवारी व माता कुन्ती में बेला पुरोहित ने दर्शकों को बांध के रखा।

कार्यक्रम का संचालन मंजीत रावत व अनूप नौटियाल ने किया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पवसोला कुलदीप मंजेड़ा, ग्राम प्रधान मिरचोड़ा वीरेन्द्र लाल, अरुण थपलियाल, राकेश पोखरियाल, प्रदीप गुसाईं, पंकज ध्यानी सहित विद्यालय के छात्र छात्रा व ग्रामीण उपस्थित रहे।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’