विकासखंड कल्जीखाल के प्रधान संगठन ने सोमवार को ब्लॉक सभागार में मनरेगा कर्मियों की हड़ताल का समर्थन करते हुए सरकार एवं प्रशासन से हड़ताल का जल्द निस्तारण करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि बीते 15 मार्च से मनरेगा कर्मचारी नियमितीकरण, राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर सुविधाएं दिए जाने अपनी सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। मनरेगा कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से विकासखंड के गांवों में मनरेगा के कार्य ठप हो गए है।
इस मौके पर प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद रावत के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी सत्यप्रकाश भारद्वाज को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यो का कुशल श्रमिको को त्वरित भुगतान, क्षेत्र में चिनवाड़ी डांडा पंपिंग योजना नियमित जलापूर्ति सुनिशित करवाने, मनरेगा के तहत सीसी मार्ग के कार्यो पर रोक हटवाने, मनरेगा के तहत आवेदन फार्म के बाद एक सप्ताह में रोजगार सेवक कार्य करवाने आदि मांगे रखी गयी. ज्ञापन देने वालो में प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष जयवीर रावत, सचिव सुमित्रा देवी, संरक्षक कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी महाकान्त नैथानी, रोशनलाल, मदन सिंह रावत, उर्मिला देवी आदि लोग मौजूद थे।