Uttarakhand Coronavirus Update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 2402 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13,546 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,18,646 पहुँच चुका है। हालाँकि अब तक 1,00,857 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 1819 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 85.01% रह गया है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1051 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 2402 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 1051 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में भी 539 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ नैनीताल में 296, ऊधमसिंहनगर में 220, पौड़ी में 76, टिहरी में 39, रुद्रप्रयाग में 17, अल्मोड़ा में 48, चमोली में 29, चंपावत में 52, उत्तरकाशी में 14, पिथौरागढ़ में 02 तथा बागेश्वर में 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब तक 1,18,646 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 1,00,857 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 13,546 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 1819 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 85.01% है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड : नर्सिंग कॉलेज में कोरोना का कहर, एक साथ कई छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव