uksssc LT exam postpone

Uttarakhand LT teacher recruitment exam: उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 25 अप्रैल को प्रस्तावित एलटी भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है। मुख्य सचिव ने शुक्रवार देर शाम को आयोग को परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 25 अप्रैल को एलटी भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी थी। जिसमे दो पालियों में करीब 51 हजार से अधिक अभ्यार्थियों को शामिल होना था। परन्तु प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने इस परीक्षा को फ़िलहाल स्थगित कर दिया है।

मैदानी क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के मैदानी क्षेत्रों में स्थित डिग्री कॉलेज आगामी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। जिसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर के सभी कॉलेजों के साथ ही पौड़ी में कोटद्वार भाबर के शिक्षण संस्थान शामिल होंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं।

डॉ. रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए, अधिक जनसंख्या वाले मैदानी जनपदों में यह कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर के साथ ही कोटद्वार भाबर के सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थान आगामी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

इन शिक्षण संस्थानों में छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन कराने को कहा गया है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में समस्त उच्च शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे। लेकिन छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज में आने की बाध्यता नहीं होगी। इन शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पढ़ाई जारी रहेगी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में सभी महाविद्यालयों को 4 जी नेटवर्क सेवा से जोड़ दिया गया है। जबकि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा भी अपने स्तर से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों और शिक्षकों को कोविड को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाई जारी रखनी होगी।