greater noida market lockdown

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के गंभीर हालात को देखते हुए योगी सरकार ने 10 मई यानी सोमवार सुबह तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अभी तक गुरुवार सुबह सात बजे तक ही बंद की घोषणा की गई थी। परन्तु कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ हुई बैठक में दिए।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है। देश में महाराष्ट्र के बाद यूपी में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते 352 लोगों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण के 25858 नए मामले सामने आए। हालांकि प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। प्रदेश में एक दिन में कुल कुल 38683 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं।

बेकाबू कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए सरकार अब धीरे-धीरे सख्ती बढ़ाती नजर आ रही है। दो दिन की साप्ताहिक बंदी को तीन दिन करने के बाद अब सरकार ने इसे 10 मई सुबह सात बजे तक के लिए कर दिया है। इससे पहले 29 अप्रैल को योगी सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था और फिर तीन मई को दो दिनों के लिए इसे और बढ़ा कर 6 मई सुबह सात बजे तक कर दिया। इसके बाद आज इसकी मियाद 10 मई सोमवार सुबह सात बजे तक कर दी है।