Nagar Panchayat Satpuli

सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में कोरोनाकाल के दूसरे चरण में जहाँ पुलिस व तहसील प्रशासन मुस्तैदी से अपने कार्यो का निर्वहन करते हुए तत्परता से धरातल पर लोगों की समस्या का हरसम्भव प्रयास कर रहे है वही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया जा रहा है।

नगर पंचायत सतपुली में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है जिसमें कुछ कोरोना संदिग्ध लोगो की मौत भी हो चुकी है लेकिन नगर पंचायत प्रसाशन चैन की नींद सोया है। उनके द्वारा बाजार व चारों वार्डो में सेनिटाइज की व्यवस्था भी नही की गयी है केवल रविवार को सेनिटाइज़िंग के नाम पर तीन बजे बाद आधे बाजार में मच्छर भगाने वाली मशीन से केवल धुंआ उड़ाया जाता है। वही सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर बिना ग्लब्स और फेससील्ड के काम कर रहे है।

सभी बाजारों में सोशियल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए दुकानों के आगे गोले बनवाये गये है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने यहाँ भी मुख मोड़ दिया और बाजार में कहीं भी गोले नही बने है जिससे लोग बिना सोशियल डिस्टेंस बनाये खरीददारी कर रहे है। गुरुवार को औचाक निरिक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सतपुली सन्दीप कुमार ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को दुकानों के आगे गोले बनाने को निर्देशित किया था लेकिन साहब को कहाँ फुरसत अधिकारी के कहने के बाबजूद अभी तक सतपुली बाजार में दुकान के आगे गोले नही बने।

उपजिलाधिकारी सन्दीप कुमार का कहना है कि गुरुवार को औचक निरिक्षण के दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को दुकानों के आगे गोले बनाने को निर्देशित किया है और आज तक नही बने अगर दो तीन दिन में गोले नही बनाये जाते है तो इस सम्बन्ध में कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा का कहना है कि जल्द ही गोले बनाने व पूरे बाजार में सेनिटाइज का काम शुरू कर दिया जायेगा।

मनीष खुगशाल