ग्रेटर नोएडा: सोमवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में जन अधिकारी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने एससी-एसटी एक्ट में किये गये संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में हवन कर मुंडन कराया। मुंडन के बाद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
सोमवार को जन अधिकारी फाउंडेशन के कार्यकर्ता जेवर कस्बा के तहसील परिसर में एकत्र हुए। जिसके बाद सवर्ण व ओबीसी के लोगों ने हवन कर करीब 20 लोगों ने मुंडन कराया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि गत 9 सितम्बर को भी सवर्ण व ओबीसी वर्ग के लोगों ने एससी-एसटी एक्ट में किये गये संशोधन के खिलाफ जुलूस निकाल एक ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम दिया था लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर फिर से 24 सितम्बर को एक ज्ञापन दिया गया। फिर भी संशोधन में कोई बदलाव नहीं किया गया। जिसके विरोध में यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने मांग की कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधन कोर्ट के अनुरूप किया जाए। एक्ट में संशोधन समानता के अधिकारी के खिलाफ है। धरना प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर शिवराज भारद्धाज, मनोज शर्मा, गौरव पाठक, संजय शर्मा, विनोद, अशोक, केपी सिंह, रोहतास समेत काफी लोग मौजूद थे।