International Day of Older persons

ग्रेटर नोएडाकेन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सूरजपुर स्थित ग्रुप केंद्र में सोमवार को अन्तरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रुप केंद्र परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में रह रहे बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया। इस दौरान वॉकथॉन सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।International Day of Older persons

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक पीएस राजौरा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं और हम सबका दायित्व है कि हम वृद्धावस्था में उनकी सुरक्षा करें। हमारा समाज उनकी उपलब्धि है। समाज को बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। ऐसे में हमारा परम कर्तव्य है कि हम उनका पूरे सम्मान और गरिमा के साथ देखभाल करें। वॉकथॉन प्रतियोगिता में 13 महिलाओं और 6 पुरुषों ने भाग लिया।

महिला प्रतिभागियों में गायत्री देवी व अग्नि देवी संयुक्त रूप से प्रथम रही और पुरुष वर्ग में नरेश चंद प्रथम रहे, इन्होंने 600 मीटर की वॉकथॉन 4 मिनट 55 सेकेंड में पूरी की। समारोह में आए वरिष्ठ नागरिकों में श्रीमती जयपाल देवी 85 वर्ष सबसे वरिष्ठ रहीं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए योगाभ्यास सत्र का भी आयोजन किया गया। वहीं वरिष्ठ नागरिक समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा भी अन्तरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।