ration card verification uttarakhand

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के विभिन्न विकासखंडों में इन दिनों राशन कार्ड सत्यापन का काम चल रहा है। ग्राम स्तर पर राशन कार्ड का सत्यापन किये जाने के लिए कुछ खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के ड्यूटी लगाई जा रही है। जिसको लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौडी ने कड़ी नाराजगी जताई है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी के जिलाध्यक्ष कुंवर सिह राणा तथा जिलामंत्री मुकेश काला इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा. शि.) पौड़ी को पत्र लिखकर मांग की है कि राशन कार्ड सत्यापन का कार्य शिक्षकों से न करवाकर मूल विभाग के कर्मचारियो से कराया जाये।

उन्होंने कहा कि विगत 16 अगस्त से सभी जूनियर विद्यालय विधिवत भौतिक रुप से पठन पाठन हेतु खुल चुके है। जिसमें ऑफलाइन,  ऑनलाइन,  वर्कशीट, PME-vidya, वर्चुअल प्रशिक्षण, आनन्दम प्रशिक्षण आदि शिक्षण कार्य शिक्षको के द्वारा लगातार कराया जा रहा है। ऐसे में कुछ खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा शिक्षा विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारी या उप शिक्षा अधिकारी से संज्ञान लिए बिना ही एक ही विद्यालय के समस्त शिक्षको की ड्यूटी राशन कार्ड सत्यापन के कार्य लगाई जा रही है। जिससे विद्यालय का सम्पूर्ण शिक्षण कार्य प्रभावित हो सकतें हैं।

उन्होंने ने डीईओ को पत्र लिखकर कहा कि जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौडी मांग करता है कि मूल विभाग के कर्मचारियो के द्वारा ही राशन कार्ड सत्यापन का कार्य कराया जाय।