aaj-ka-panchang

Aaj Ka Panchang, Aaj Ka Rashifal : 14 अक्टूबर 2021, आज का पंचांग और राशिफल

आज का पंचांग

  • दिन -गुरुवार
  • संवत्सर नाम – राक्षस
  • युगाब्दः- 5123
  • विक्रम संवत- 2078
  • शक संवत -1943
  • अयन – याम्यायन
  • गोल – उत्तर
  • ऋतु – शरद
  • काल (राहु)- उत्तर दिशा
  • मास – आश्विन
  • पक्ष – शुक्ल पक्ष
  • तिथि- नवमी
  • नक्षत्र – उ.षा.
  • योग – सुकर्मा
  • करण- बालव
  • दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
  • सूर्योदय- 6:14
  • दिनमान:- 11 घंटा 39 मिनट।
  • आज का व्रत व विशेष:- महानवमी व्रत , त्रिशूलनी पूजा एवं हवनादि।
  • आने वाला व्रत व विशेष:- नवरात्र पारण, अपराजिता पूजन व विजया दशमी -शुक्रवार।
  • अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:06 से 12:05 तक।
  • पाक्षिक सूर्य— चित्रा नक्षत्र में
  • सांस्कृतिक कोश : आठ सिद्धियां हैं – अणिमा, गरिमा, महिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशत्व और वशित्व।
  • राहु काल :- दिन के 01:11 से 2:38 बजे तक।

आज का सुविचार  : क्रियान्वित शून्य निर्णय और निर्णय शून्य चिंतन निष्पत्तिकारक नहीं होते हैं।

14 अक्टूबर गुरुवार का राशिफल

मेष- पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में परेशानी है। व्‍यवसायिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट-कचहरी में न जाने की कोशिश करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृषभ- सम्‍मान पर कोई आंच न आने पाए, इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम भी मध्‍यम दिख रहा है। व्‍यवसायिक स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। नीली वस्‍तु पास रखें।

मिथुन- चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल दिख रही हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कर्क- जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई नए रोजगार की अभी शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें। भगवान शिव की अराधना करें।

सिंह- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान को लेकर थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा मन लेकिन कोई बहुत खराब स्थिति नहीं रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कन्‍या- किसी बात की चिंता से मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे आप। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला- घरेलू सुख बाधित है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में परेशानी। स्‍वयं के स्‍वास्‍थ्‍य में भी थोड़ी दिक्‍कत दिख रही है। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक– पराक्रम रंग लाएगा लेकिन भाई-बहन और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय साबित हो सकता है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु- स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक है। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें और पूंजी का निवेश अभी न करें।

मकर- स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। नकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। मन परेशान रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापार ठीक चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। व्‍यवसायिक नुकसान हो सकता है। बचकर पार करें। व्‍यापार, प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य तीनों मध्‍यम दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन- आर्थिक मामले सुलझेंगे। विवादास्‍पद समाचार की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

आचार्य बंशीधर झा