mahila-unnati-sanstha-pension

ग्रेटर नोएडा: बुद्धवार को सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था के प्रतिनिधिमण्डल ने गौतमबुद्धनगर जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी आनन्द कुमार सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र में पैँशन शिविर लगाने की मांग की।

संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने बताया कि संस्था ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से मिलकर क्षेत्र में विधवा पैँशन, वृद्धावस्था पैँशन, दिव्यांग पैँशन, शादी अनुदान और सामूहिक विवाह जैसी सरकारी पैँशन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिये शिविर लगाने की मांग की है।

उन्होने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी आनन्द कुमार ने संस्था की मांग पर विचार कर जल्द क्षेत्र में शिविर लगाये जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधमण्डल में अनिल भाटी, नन्दकिशोर ठाकुर, गीता चौधरी और मनोज गौतम आदि सदस्य उपस्थित रहे।