hockey-tournament

पौड़ी गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का खिताब बिड़ला कैंपस श्रीनगर ने जीत लिया है। राठ महाविद्यालय पैठाणी में चल रही हॉकी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में बुधवार को बिड़ला कैंपस श्रीनगर की टीम ने डीएवी देहरादून की टीम को 2-0 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।

अंतरमहाविद्यालयी हाकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र नेगी ने किया। फाइनल मैच बिड़ला कैंपस श्रीनगर व डीएवी कालेज देहरादून के बीच खेला गया। मैच में बिड़ला कैंपस श्रीनगर ने डीएवी पर शुरू से ही बढ़त बनाये रखी। और अंत में डीएवी पर 2-0 से विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के समापन समारोह में डॉ. जितेन्द्र नेगी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं मेडल प्रदान किये। उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन, स्थानीय प्रशासन एवं महाविद्यालय के शिक्षकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र नेगी बताया कि 27 अक्टूबर से विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्रा वर्ग की हैण्डबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता की मेजबानी भी राठ महाविद्यालय द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र चन्द, राजकुमार पाल, , श्याम मोहन सिंह, सत्यदेव रावत, किरण चन्दोला, विनोद भदौला, राम सिंह नेगी, तरुण रावत, नरेन्द्र पुरी, अजहर अंसारी, महेन्द्र कक्कड़, कैलाश चन्द्र, क्रान्ति बल्लभ नौटियाल, मगन सिंह, कुलवीर सिंह, हीरा सिंह, नीरज रावत आदि उपस्थित रहे।