देवभूमि उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को 18 हजार करोड़ की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 15,626 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 2,573 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड में अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली बोली से की। उन्होंने कहा कि मैं देवभूमि में आया हूं, वीरमाताओं की भूमि में आया। “उत्तराखंड का सभी दाणा सयाणों, दीदी-भुलियों, चची-बोडियों और भै-बैणों…आप सब्यू थैं म्यारू प्रणाम। मिथै भरोसा च आप लोग कुशल मंगल होला.. मि आप लोगों थैं सेवा लगाणूं छौं”
पीएम मोदी ने इन योजनाओं का किया लोकार्पण
- 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना (लागत 1777 करोड़)
- आल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट तक सड़क का चौड़ीकरण (34 करोड़)
- आल वेदर रोड परियोजना में ब्रह्मपुरी से कौडियाला तक चौड़ीकरण व डक्ट निर्माण (22 करोड़)
- आल वेदर रोड परियोजना के तहत लामबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र का उपचार (68 करोड़)
- आल वेदर रोड परियोजना में साकनीधार, श्रीनगर व देवप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्रों का उपचार (9 करोड़)
- हिमालयन कल्चर सेंटर (67 करोड़)
- स्टेट आफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेट्री देहरादून (40 करोड़)
पीएम मोदी ने इन योजनाओं का किया शिलान्यास
- 175 किमी लंबा दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (8600 करोड़)
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे हरिद्वार, हलगोवा, बहादराबाद तक जुड़ाव (2082 करोड़)
- हरिद्वार रिंग रोड: मनोहरपुर से कांगड़ी (1602 करोड़)
- लक्ष्मणझूला के निकट सेतु निर्माण (263 करोड़)
- देहरादून-पांवटा साहिब (1695 करोड़)
- नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच का चौड़ीकरण (86 करोड़)
- बदरीनाथ धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (220 करोड़)
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगमन पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु एवं डीजीपी अशोक कुमार ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।