श्रीनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चडीगांव पौड़ी के तत्वावधान में आयोजित शैक्षिक संवर्धन हेतु छात्र उत्कर्ष नवाचारी कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में ब्लॉक स्तरीय छात्र उत्कर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के माध्यम से जनपद पौड़ी में कक्षा 6 में अध्ययनरत 30 छात्रों का समूह बनाया जाएगा. जिन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओं के मध्यनजर तैयार किया जाएगा.

ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में खिर्सू के 6 संकुल (चमराडा, डांग, भट्टीसेरा, देवलगढ, खिर्सू व गोदा) से चयनित कक्षा 6 में अध्ययनरत छात्रों ने प्रतिभाग किया. इस आयोजन में खिर्सू में शामिल नयी पंचायत गोदा ने खिर्सू की ब्लॉक स्तरीय किसी भी प्रतियोगिता में पहली बार प्रतिभाग किया. उक्त प्रतियोगिता में गणित/ विज्ञान विषय को शामिल किया गया था.

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोरोना वारियर्स डा० रचित गर्ग ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए बच्चों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसको पाने के लिए सघर्ष करने की बात की. उन्होंने अपने सम्बोधन में मिसाइल मैन व पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की इस लाइन को भी कोड किया, “सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते हैं”. उन्होंने बच्चों के बीच अपने छात्र जीवन के अनुभव भी साझा किए. उनके द्वारा प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को उपहार दिए गए.

इस प्रतियोगिता में 56 अंको के साथ प्रथम स्थान छात्र प्रिंस भण्डारी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धारखोला (संकुल भट्टीसेरा) ने प्राप्त किया.  वही दूसरे स्थान पर राजकीय अटल आर्दश इण्टर कालेज खिर्सू की दो छात्राएं श्रद्धा कौशिक व कुमारी रितिका रही. जिन्होंने इस प्रतियोगिता में 54-54 अंक प्राप्त किये.

आयोजन की नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज श्रीनगर श्रीमती सुमन लता पंवार, विपुल चमोली, आयोजक प्रभारी महेश गिरि, विपिन गौतम, राकेश मोहन कण्डारी, चन्द्र मोहन बिष्ट, अखिलेश घिल्डियाल,  कृष्ण बल्लभ गोदियाल व रोहित उपस्थित रहे. निर्णायक मंडल में श्रीमती पुष्पा सौरियाल व श्रीमती मंजू जुयाल रही.

आयोजन का संचालन राकेश मोहन कण्डारी ने किया. राष्ट्रीय गणित दिवस पर पर आयोजित इस कार्यक्रम के सफल सचांलन के लिए महेश गिरि व विपिन गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया.