kushagr-pachauri

ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी के चलते सरकारी ही नहीं प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छी कंपनी में नौकरी पाना आसान नहीं है। बेरोजगारी बड़ी समस्या है। ऐसे माहौल में भी ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्र कुशाग्र पचौरी को एक दो नहीं बल्कि 13 प्रतिष्ठित कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिल चुके हैं। संस्थान के प्लेसमैंट अधिकारी प्रो. शरद माहेशवरी ने बताया कि वर्ष 2021 – 2022 में कोरोना महामारी के चलते बिगड़ते हालातों के बावजूद 295 कंपनियों ने कैंपस पप्लेसमेंट तथा इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए।

संस्थान के 415 से अधिक छात्रों को जॉब के ऑफर दिए गए हैं। बीटेक के छात्र कुशाग्र पचौरी को विप्रो, कोफोर्ज, एचसीएल, ड्ब्लू थ्री विला, बायजुस प्लेनेट स्पार्क, लिडो लर्निंग, गिरिकोन, सिगनीटी, एंफेसिस आदि कंपनियों ने जॉब के ऑफर दिए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान के अधिकांश छात्र टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, विप्रो, कांगनीजेंट, बायजुस, असेंचर, एचसीएल, टेक महिंद्रा, आईबीएम, कोफोर्ज़ आदि कंपनियों द्वारा चयनित किए गए हैं।

संस्थान के निदेशक प्रो. भानु प्रताप सागर तथा प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि पढ़ाई के साथ- साथ संस्थान द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न सर्टिफिकेशन कार्यक्रम तथा व्यक्तित्व विकास की कक्षाएं प्रथम वर्ष से ही संचालित कर दी जाती हैं, ताकि छात्रों के कॉलेज से कारपोरेट तक के सफर को आसान बनाया जा सके।

संस्थान के चेयरमैन डा. नवीन गुप्ता ने  छात्र कुशाग्र पचौरी के साथ-साथ नौकरी पाने वाले छात्रों को बधाई देकर भविष्य में नये कीर्तिमान बनाने के लिए प्रेरित किया है।