देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन एवं उत्तरांचल प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने वयोवृद्ध पत्रकारों की पेंशन सहित अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन से अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, संरक्षक नवीन थलेडी, उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी, उत्तरांचल प्रेस क्लब से उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, गिरिधर शर्मा, विनोद पुंडीर व सुशील रावत सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।