ग्रेटर नोएडा : कृपया ध्यान दें, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं नकली नमक?, ग्रेटर नोएडा में अवैध तरीके से ब्रांडेड कंपनी के नाम से फर्जी नमक बनाने वाली फैक्ट्री का दादरी कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। टाटा कंपनी के अधिकारियों से मिली शिकायत पर आज पुलिस ने नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने फैक्ट्री से लगभग 600 क्विंटल नकली नमक बरामद किया गया है।इसके अलावा बड़ी मात्रा में नकली नमक के पैकेट, 24000 खाली रैपर, मशीन समेत अन्य उपकरण और एक ट्रक बरामद किया है। बरामद नमक की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। फैक्ट्री छह माह से चल रही थी। नकली नमक की सप्लाई उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में की जा रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टाटा कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि टाटा कंपनी के नकली रैपर में सादा नमक भरकर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा है। सर्वे में शिकायत सही पाई गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। टाटा कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को एक ट्रक को रोक कर जांच की तो उसमें 398 बैग व 50 पैकेट टाटा साल्ट के पाए गए,जो नकली थे।
पुलिस ने ट्रक चालक शाकिर हुसैन को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस टीम जारचा रोड पर स्थित फैक्ट्री में पहुंची। फैक्ट्री के गोदाम में 800 बैग नकली टाटा नमक मिले। प्रति बैग में 50 किलो नमक था। इसके अलावा 25 हजार खाली रैपर, सिलाई मशीन, पैकेट सील मशीन, पांच सौ भरे हुए बैग व अन्य सामान बरामद किए। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फैक्ट्री चलाने वाले मुकेश कंसल व ट्रक चालक शाकिर हुसैन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री पिछले छह माह से चल रही थी।