gniot-alumini-imprint

ग्रेटर नोएडा: कॉलेज के दिन, दोस्तों के साथ गुजारे मौज-मस्ती के लाखों पल, क्लास व कैंटीन की गशपशप, पुराने लम्हों को याद करने का मौका मिले तो यकीनन एक पल में सदियां जी उठती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा ग्रेटर नॉएडा के जी.एन.आई.ओ.टी. कॉलेज की एल्युमनी मीट ‘इम्प्रिंट्स 2018‘ में देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग, प्रबंधन सदस्य श्री गौरव गुप्ता, श्री बजरंग लाल गुप्ता, श्री जे.एस.रावल और निदेशिका (एमबीए) डॉ. सविता मोहन ने दीप प्रजवलन एवं सरस्वती वंदना से किया।gniot-alumini-imprint

इस अवसर पर देश-विदेश से आए पूर्व छात्रों ने एल्युमनी मीट में अपने अनुभव साझा किये और युवाओं को प्रोफेशनल लाइफ में सफलता पाने के गुण बतायें। इस कार्यक्रम में आये सभी छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। अपने शिक्षकों से मिलकर अधिकांश छात्रों की आंखें नम हो उठीं।

इस कार्यक्रम का मकसद था पूर्व छात्रों का नए छात्रों से मेल करवाना ताकिं वह प्रोफेशनल जीवन में एक दूसरे का सहयोग कर सकें।gniot-alumini-imprint

इस मौके पर निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने सभी एलुमनाई का अभिनन्दन करते हुए कहा कि अपने छात्रों के सहयोग से ही एक संस्थान नई उपलब्धियों को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होता है अपने पूर्व छात्रों को देखकर की किस तरह उन्होंने कॉर्पोरेट वर्ल्ड की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अपने लिए जगह बना ली है।

कार्यक्रम में पूर्व छात्रों के लिए कई तरह के गेम्स रखे गए थे जिसमें रैंप वॉक मुख्य आकर्षण का केंद्र था।

सबने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए पुराने दिनों की यादें ताजा की। इस मौके पर कल्चरल क्लब के छात्रों ने और कुछ पूर्व छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर पूरा माहौल खुशनुमा बना दिया। एल्युमनी मीट में सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।