Adventure-camp

ग्रेटर नोएडा: शहर के सेक्टर ओमेगा स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विद्यार्थियों के लिए एडवेंचर कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गयी। छात्रों ने एडवेंचर कैम्प में रोमांच का भरपूर आनंद उठाया। प्रतिभागी छात्रों को स्कूल उपाध्यक्ष अमित सक्सेना एवं प्रधानाचार्या श्रीमती हीमा शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के आरम्भ में छात्रों को क्या करना है और क्या नहीं करना है, इस बारे में बताया गया। इसके बाद छात्रों को विभिन्न समूहों में बांटा गया और प्रत्येक समूह से अलग-अलग गतिविधियां जैसे हिलता हुआ झूला, कमांडो नेट, हॉप-स्कॉच, दीवार चढ़ना, रस्सी खींचना, वर्मापुल आदि कराई गयी। प्रधानाचार्या हीमा शर्मा का कहना है कि छात्रों को मजेदार पलों का आनंद, रोमांच, उत्साह और सरल जीवन के अनुभवों को सीखने के लिए एडवेंचर कैम्प आयोजित किया गया, जिनका उद्देश्य स्वयं प्रबंधन, टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता, आत्मविास, अनुशासन और शिक्षा विकसित करना था।

यह भी पढ़ें:

अन्तरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

अन्तरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर गोष्ठी का आयोजन