काशीपुर: कूच विहार ट्राफी में उत्तराखण्ड की अंडर-19 के बल्लेबाज अवनीश सुधा की धुंआधार बल्लेबाजी के चलते उत्तराखंड की टीम ने पहले दिन का मैच खत्म होने पर बिहार के खिलाफ चार विकेट के नुकसार पर 326 रन बना लिए हैं। अवनीश सुधा195 रन बनाकर नाबाद हैं।
हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी काशीपुर के क्रिकेट ग्राउंड में कूच बिहार ट्राफी अंडर-19 का चार दिवसीय मैच उत्तराखंड और बिहार की टीम के बीच शुरु हुआ। बिहार की टीम ने टॉस जीता और उत्तराखंड की टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम को शुरुआती दो झटके लगे। सलामी बल्लेबाज आर्य सेठी पहले ही ओवर में रणधीर कुमार की पहली गेंद पर शून्य पर बोल्ड हो गए। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर दूसरे छोर पर संयम को भी मलयराज ने विपिन सौरभ के हाथों कैंट थमा बैठे। उसके अविनाश सुधा ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
पहले दिन शतकीय पारी खेलते हुए अविनाश ने 253 गेदों में 195 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि गौरव जोशी ने 47 व तनुष गुसाई 49 रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन का मैच खत्म होने तक उत्तराखंड की टीम 92 ओवर में चार विकेट गंवाकर 326 रन का स्कोर बना लिया। अविनाश 195 रन और अखिल सिंह रावत 19 रन पर नाबाद रहे। बिहार की ओर से रणधीर कुमार, मलयराज, अमोद यादव व सूरज कश्यप ने एक–एक विकेट चटकाया।