Laal Singh Chaddha and Rakshabandhan did not have a good opening at the box office

गुरुवार को रिलीज हुई अभिनेता आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। जबकि इन दोनों फिल्मों की जबरदस्त ओपनिंग मिलने की उम्मीद लगाई जा रही थी। आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर प्रचार प्रसार किया, इसके बावजूद वे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर खरे नहीं उतर सके। 13 सालों में आमिर की किसी भी फिल्म की यह सबसे कम कमाई है। आमिर की सुपर फ्लॉप कही जाने वाली ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने भी पहले दिन 52 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

लाल सिंह चड्ढा के साथ ही रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन ने 8 करोड़ का बिजनेस किया है। इस लिहाज से देखा जाए तो बॉलीवुड के दो दिग्गज अपने ही रिकॉर्ड को नहीं छू पाए हैं। वहीं, साउथ की KGF-2 अभी भी इस साल की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की लाल सिंह चड्ढा ने दिल्ली एनसीआर और पंजाब बेल्ट में अच्छा बिजनेस किया है। लाल सिंह चड्ढा के डायलॉग्स में आधे से ज्यादा पंजाबी का यूज किया गया है, इस लिहाज से फिल्म का बिजनेस पंजाब में भी ठीक-ठाक ही रहा है। आमिर की फिल्म ने जिन सर्किट में अच्छा बिजनेस किया है, वहां हमेशा से अक्षय की फिल्में ज्यादा बिजनेस करती थीं, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद है कि इस लॉन्ग वीकेंड में बिजनेस में मजबूती पकड़ेगी।