shardotsav-2018-noida

नोएडा: उत्तराखण्ड समाज नोएडा की उलार लोक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था द्वारा रविवार को नोएडा सेक्टर-22 के हनुमान मंदिर पार्क में शरदोत्सव 2018 के अवसर पर एक भव्य उत्तराखंडी भजन एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। करीब 2 बजे से शुरू हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में उत्तराखण्ड से आये कलाकारों ने एक तरफ जहाँ अपने मधुर लोक गीत-संगीत से नोएडा सेक्टर 22 में उत्तराखण्ड की संकृति की छटा बिखेर दी, वहीँ युवा दिलों की धड़कन लोक गायक किशन महिपाल ने अपने जबरदस्त गानों “किंगरी का झाला घुघूती.., स्याली बंपाली …, फ्यूं लड़िया त्वे देखिकी … आदि से उपस्थित दर्शकों को झूमने/नाचने पर मजबूर कर दिया।shardotsav-2018-noida

कार्यकम में उत्तराखंड की बाल गायिका शगुन उनियाल ने अपनी मधुर आवाज में मा भगवती की वंदना से उपस्थित दर्शकों का मान मोह लिया। युवा गायक दिलीप रावत, नवीन पाठक, मेघना चंद्रा ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीँ हरफनमौला पुन्नू गुसाईं ने अपनी चिरपरिचित हास्य रचनाओं के अलावा नॉन उत्तराखंडी दर्शकों के लिए अपने अलग अंदाज में हिन्दी भजन भी सुनाया। सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण माँ नंदा देवी की डोली यात्रा की झांकी रही। इस दौरान युवा लोक गायक दिलीप रावत ने माँ नन्दा का प्रसिद्ध लोक गीत “जै बोला जै भगोती नन्दा, नन्दा ऊँचा कैलाश की..” गाकर उपस्थित सभी दर्शकों को मन्त्र-मुग्ध कर दिया।shardotsav-2018-noida

कार्यक्रम के दौरान उलार संस्था द्वारा कार्यक्रम में पहुंची उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गई। सबसे पहले गाजियाबाद की संस्था देवलोक युवा समिति को स्वच्छता अभियान में बढचढ का भादीगारी करने के लिए सम्मानित किया गया। उसके बाद उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष जेपीएस रावत को विगत कई वर्षों से अपनी संस्था के माध्यम से ग्रेटर नोएडा एवं उत्तराखण्ड में सामाजिक एव सांस्कृतिक कार्यों में भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा देवभूमिसंवाद.कॉम न्यूज़ पोर्टल के संपादक को उत्तराखण्ड एवं नोएडा/ग्रेटर नोएडा की ख़बरों को अपने न्यूज़ पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए उलार संस्था द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के कई पदाधिकारियों ने शिरकत की।

 शरदोत्सव 2018 कार्यक्रम में बालिका शगुन उनियाल द्वारा माँ जगदम्बा, गढ़वाली भक्ति गीत

उल्लेखनीय है कि उलार लोक सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था संस्था विगत कई वर्षो से उत्तराखण्ड एवं नोएडा क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में भागीदारी करती आ रही है. संस्था द्वारा 2014 से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के गेवाड़ घाटी चौखुटिया, ग्राम- कोट्यूडा मैं कई गरीब एवं अनाथ बच्चे गोद लिए गए है। इनमें से ज्यादातर बच्चों के ऊपर उनके पिता का साया नही है। उलार संस्था ने कई ऐसे बच्चो को भी सम्मान दिया जो बच्चे अपने स्कूल एवं अपने क्षेत्र मैं पढ़ाई या स्पोर्ट्स में अव्वल आ रहे है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उलार संस्था की  संरक्षिका इंद्रा चौधरी, अध्यक्ष नीरज पंवार,  सचिव वीरेंदर बिष्ट, कोषाध्यक्ष  आनन्द सिंह बिष्ट,  मुख्य सयोंजक मुकेश बिष्ट सहित सभी पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।