kothari-school-annual-function

नोएडा: शनिवार को नोएडा के कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छठी से नवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का विषय था “हैरी पौटर और इनफिनिटी स्टोन”  जिसमें हैरी पौटर की तिलिस्मी दुनिया को एक नई कल्पना के साथ दर्शाया गया। दुनिया को तबाही से बचाने के लिए महाशक्तियाँ हैरी पौटर के साथ आती हैं और बुराई पर अच्छाई की जीत को सार्थक सिद्ध करती हैं।hary-poter

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गान और पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।  सर्वप्रथम विद्यालय के ऑर्केस्ट्रा ग्रुप ने मधुर ‘स्वरलहरी’ से विद्यालय के प्रांगण को गुंजायमान किया। उसके बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजु गुप्ता ने सभा को संबोधित किया।

निरंतर चौथे वर्ष सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का खिताब जीतने वाले कोठारी इंटरनेशनल स्कूल की बहुल उपलब्धियों को विद्यार्थियों द्वारा रिपोर्ट के माध्यम से दर्शाया गया। कोठारी विद्यालय समूह के सलाहकार एवं शिक्षाविद राजीव मल्होत्रा’ ने उत्साहवर्धक शब्दों द्वारा वार्षिकोत्सव की शुभकामना देते हुए सभा को संबोधित किया।  विद्यार्थियों की गायन मंडली के अंग्रेज़ी गीत की धुन तथा सद्गुरु, समकालीन (कन्टेमप्रररी),  बाहुबलि,  नगिनी और महिला सशक्तिकरण जैसे विविध नृत्यों की प्रस्तुति पर दर्शक भावविभोर होकर झूम उठे।  भारत सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग (एम.एच.आर.डी) की निदेशिका ‘डा.रेनुका मिश्रा’ ने सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को अपने उत्साहवर्धक वचनों से प्रोत्साहित किया।kothari-school-annual-function

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हिन्दी सिनेमा जगत के जाने–माने लोकप्रिय अभिनेता राजेश तैलंग ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए प्रेरणादायी वचनों से सभी को सम्मोहित कर लिया। विद्यालय के अध्यक्ष दीपक कोठारी  और अध्यक्षा आरती कोठारी  की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लग गए। श्री दीपक कोठारी के उत्साहवर्धक वचनों और दूरदर्शिता को सभी ने सराहा। गणमान्य अतिथि के रूप में कोठारी विद्यालय समूह के सलाहकार प्रदीप श्रीवास्तव, प्रन्यासी अविनाश गुप्ता के साथ कोठारी स्टार्ज़ और इन्द्रायु अकादमी की निदेशिका सुरभि श्रीवास्तव, विद्यालय की अनुभाग प्रभारी रूचि विष्ट और प्रियंका चित्रवंशी भी उपस्थित थीं।hary-poter

विद्यालय की उप–प्रधानाचार्या नीरजा चेटले’ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।  विद्यालय गान और राष्ट्रगान के साथ वार्षिकोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम का समापन किया गया।