ग्रेटर नॉएडा: नॉलेज पार्क स्थित जी.एन.आई.ओ.टी कॉलेज में चाइनीज कंपनी यिंग टोंग इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कैंपस प्लेसमेंट द्वारा 30 विद्यार्थियों का 3.4 लाख के पैकेज पर चयन किया। जिसमें बीटेक के कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
यिंग टोंग कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन प्रमुख वांग्लू योंग ने बताया कि छात्रों का चयन क्वालिटी एनालिस्ट, क्वालिटी एग्जीक्यूटिव, प्रोडक्शन लीडर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेक्नोलॉजी सुपरवाइजर के पदों के लिए किया गया है।
संस्थान के चेयरमैन बी.एल. गुप्ता ने चयनित विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य में और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
हेड प्लेसमेंट अफसर रोहित पांडेय ने कंपनी के चारों चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी।