Ehtesham-Bilal

ग्रेटर नोएडा: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हुआ शारदा यूनिवर्सिटी का कश्मीरी छात्र घर लौट आया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि परिजनों की भावुक अपील पर आतंकी संगठन में शामिल हुआ कश्मीरी छात्र घर लौट आया है। हालांकि पुलिस ने छात्र के नाम का खुलासा नहीं किया है। बतादें कि ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में पढने वाला कश्मीरी छात्र बीते 28 अक्टूबर को रहस्यमय हालत में लापता हो गया था। छात्र के परिजनों ने उसके घर लौटने की पुष्टि की है। छात्र के घर लौटने पर सबने राहत की सांस ली है। छात्र के पिता ने बताया कि उसे चोट भी लगी थी और खून भी निकल रहा था।

ज्ञात हो कि मूलरूप से श्रीनगर के खानयार का रहने वाला एहतेशाम बिलाल सोफी ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में बीएमआईटी (बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी) में इसी साल दाखिल लिया था। बीते 28 अक्टूबर को दिल्ली घूमने जाने की बात कहकर हॉस्टल से बाहर निकला था। इसके बाद दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर श्रीनगर पहुंच गया था। श्रीनगर पहुंचने के बाद अपने पिता से फोन पर बात भी की थी। इसके दो दिन बाद ही सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि एहतेशाम बिलाल आतंकी संगठन में शामिल हो गया है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थी। छात्र के परिजन मीडिया के माध्यम से बेटे के घर लौटने की अपील कर रहे थे।

बताया जाता है कि बीते चार अक्टूबर को यूनिवर्सिटी कैम्पस में हुई पिटाई से छात्र काफी नाराज था। कुछ छात्रों ने एहतेशाम बिलाल को अफगानी समझकर पिटाई कर दी थी। छात्र के घर लौटने पर सबने राहत की सांस ली है। वहीं इस मामले में नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक का कहना है कि श्रीनगर पुलिस की तरफ से छात्र के घर लौटने की रिपोर्ट मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा में दर्ज गुमशुदगी मामले को बंद कर दिया जाएगा।