नोएडा : भारतीय पर्वतीय महासभा दिल्ली एनसीआर शाखा द्वारा नोएडा एक्सटेंशन स्थित सुपरटेक इको विलेज वन में स्वर्गीय अंकिता भंडारी की स्मृति में रविवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद से आए विभिन्न सदस्य एवं नागरिकों ने उत्तराखंड की बेटी स्वर्गीय अंकिता भंडारी के स्मृति चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में जो भी लोग जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। और वह तभी होगा जब हमारा समाज एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करेगा।
स्मृति सभा में भारतीय पर्वतीय महासभा दिल्ली एनसीआर शाखा के संरक्षक डीके जोशी, दान सिंह बिष्ट, अध्यक्ष डूंगर सिंह नेगी, सचिव धर्मेंद्र कंडारी, शंकर सिंह बिष्ट, भुवन चंद्र पांडे, गाजियाबाद प्रभारी अनिल वर्मा, विजय भट्ट, संजय अधिकारी, ललित नेगी, सुरेश भंडारी, प्रवीण भंडारी, रविंद्र बिष्ट, कैलाश नाथ, अभिनव सिंह भंडारी, भुवन सिंह रावत जैसे समाज के अन्य सदस्य भारी संख्या में शोक सभा में उपस्थित रहे।