बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया है। गुरुवार सुबह 62 साल की उम्र में मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक ब्रेन स्टोक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन सबसे ज्यादा शोहरत उन्हें 80 के दशक में बनाई गई फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से मिली। इसके अलावा उन्होंने ‘आहिस्ता आहिस्ता’, ‘अगर’, ‘बुलंदी’, ‘सूर्या’, ‘गॉड एंड गन’, ‘पुलिस पब्लिक’, ‘निश्चय’, ‘दिल… आखिर दिल है’, ‘झूठा सच’, ‘लव 86’, ‘जिद’, ‘थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम’ जैसी तमाम हिट और चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है।
अपने फिल्मी सफर के दौरान इस्माइल श्रॉफ ने राजकुमार, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ से लेकर सलमान खान तक कई बड़े सितारों को निर्देशित किया था। हालांकि फिल्मी जगत में कदम रखने से पहले वे इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे। उन्होंने तिरुचिरापल्ली से साउंड इंजीनियरिंग की थी लेकिन फिर फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई की तरफ रुख कर लिया।
यहां शुरुआत में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया और फिर पहली ही फिल्म ‘थोड़ी सी बेवफाई’ से लोगों के बीच पहचान बनाने में कामयाब रहे। उनके निधन की खबर से पूरे फिल्मी जगत में शोक की लहर है। बता दें कि इस्माइल श्रॉफ का जन्म 12 अगस्त 1960 को कुरनूल आंध्र प्रदेश में हुआ था।