Recruitment for 24369 Constable Posts

SSC GD Constable Recruitment 2022 : 10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, ASSAM RIFLES, SSF आदि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में 24,369 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 21579 और महिला कांस्टेबल के 2626 पद हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 30 नवंबर 2022 (रात 11 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर है। आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

अर्धसैनिक बलों में सिपाही के कुल 24,369 पदों में से बीएसएफ में 10,497, सीआईएसएफ में 100, सीआरपीएफ में 8,911, एसएसबी में 1,284, आईटीबीपी में 1,613, असम राइफल्स में 1,697 और एसएसएफ में 1,03 वैकेंसी है।

SSC GD Constable Notification 2022: ये हैं जरूरी डेट्स

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 27 अक्‍टूबर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट – 30 नवंबर 2022
  • ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट – 01 दिसंबर 2022
  • कम्‍प्‍यूटर बेस्‍ड परीक्षा की डेट – जनवरी 2023

SSC GD Constable Recruitment 2022 : नए पैटर्न से होगी लिखित परीक्षा

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा इस बार पहले से अलग होगी। पहले जहां डेढ़ घंटे का पेपर होता था, अब यह पेपर केवल एक घंटे होगा। साथ ही अब पेपर में 100 की बजाय 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे, लेकिन अब प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। वहीं नेगेटिव मार्किंग के लिए जहां गलत उत्तर के लिए पहले चौथाई अंक (0.25) कटता था, अब आधा अंक (0.50) कटेगा।

SSC GD Constable 2022 Syllabus : लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे।

SSC GD constable 2022 exam centre: परीक्षा केंद्र

इसके लिए देशभर में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुड़की में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Paramilitary Forces Recruitment 2022 : शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए 10वीं पास पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

SSC GD constable 2022 age limit : क्या रहेगी उम्र सीमा ?

आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। यानि वही उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद न हुआ हो। हालांकि कोरोना वायरस के कारण आयोग ने इस बार सभी श्रेणियों की अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी है, इसके तहत उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले का नहीं होना चाहिए। एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

SSC GD Constable 2022 : शारीरिक योग्यता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा

पुरुष उम्मीदवार के लिए लंबाई- 170 सेमी.

महिला उम्मीदवार के लिए लंबाई – 157 सेमी.

सीना- पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी)

उत्तराखंड के पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई 165 सेमी. और महिला उम्मीदवारों के लिए 155 सेंटीमीटर है। जबकि सीना 78 सेंटीमीटर और 5 सेंटीमीटर का फुलाव जरूरी है। इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

SSC GD Constable 2022: वेतनमान

सिपाही के लिए पे लेवल -1 (18,000-56,000 रुपये)

अन्य सभी पदों के लिए – पे लेवल – 3 (21,700-69,100 रुपये)

SSC GD Constable 2022: चयन प्रक्रिया

सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। पीईटी CAPF कराएगी। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे, उनकी लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

Paramilitary Forces Recruitment 2022 : आवेदन फीस

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी। महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है। फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है।

SSC GD Constable 2022 Apply Online: ऐसे करें आवेदन

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in व ssconline.nic पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन:

SSC GD Constable Recruitment 2022 Notification Link