tushar Chauhan arrested in paper leak case

UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने शनिवार को 42वीं गिरफ्तारी की। आरोपी योगेंद्र सिंह धामपुर के केएम इंटर कॉलेज में शिक्षक है। वह नकल माफिया केंद्रपाल का साथी बताया जा रहा है। आरोप है कि योगेंद्र ने केंद्रपाल से पेपर खरीदा था और कई अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उन्हें लीक किया हुआ पेपर मुहैया कराया था। शिक्षक को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। हालाँकि अब तक इस मामले में कुल 19 लोगों की जमानत हो चुकी है।

एसटीएफ उत्तराखंड ज़मानत के विरुद्ध हाई कोर्ट जाएगी

परीक्षा लीक प्रकरण में संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड पर कठोर कार्यवाही हेतु एसटीएफ़ द्वारा हाई कोर्ट जाने की तैयारी की जा रही है। एसटीएफ उत्तराखंड ने ऐसे संगठित गिरोह को चलाने वाले माफिया जिनकी जमानत न्यायलय द्वारा हुई है। उस आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील की तैयारी कर ली है।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेश के क्रम में की कोई भी दोषी बख्शा न जाए के क्रम में आज एसटीएफ द्वारा 42 वे अभियुक्त को स्नातक परीक्षा लीक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित वीपीडीओ भर्ती पेपर लीक प्रकरण से सम्बंधित अभियोग में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त योगेन्द्र सिह उर्फ बंटी पुत्र स्व0  हरि सिह उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम जितनपुर थाना धामपुर (केएम इंटर कॉलेज धामपुर में टीचर) को परीक्षा लीक प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।